हरदोई में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मरे, 25 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 25 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिराजी खेड़ा गांव के रहने वाले दलगंजन ने मनौती मानी थी और ट्रैक्टर ट्राली से शंकर जी की बारात लेकर नैमिष गए थे। सभी के साथ वहां से वापस लौट रहे थे कि हरदोई-सीतापुर स्टेट हाईवे पर शुक्लापुर गांव के पास अचानक सड़क पर आवारा गोवंश सामने आ गया जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।