आगरा में बीडीओ ने की डीएम से हाथापाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान उत्तेजित हुए बीडीओ ने जिलाधिकारी से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। इस घटना से बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी सन्न रह गए। थाना रकाबगंज में पूरी घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में शुक्रवार को सुबह दस बजे शासन की प्राथमिक योजनाओं की समीक्षा बैठक हो रही थी। बैठक में सीडीओ के साथ जनपद के सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सभी से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसी बीच ब्लॉक बरौली अहीर के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान अचानक उत्तेजित हो गए और उन्होंने अमर्यादित आचरण करने का प्रयास किया।