लखनऊ कैंट में पूर्व सैनिको के लिये लगेगा नौकरी मेला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। रक्षा मंत्रालय पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से लखनऊ में 12 फरवरी को नौकरी मेला (जॉब फेयर) का आयोजन करेगा। इस आयोजन के माध्यम से एक एकल मंच प्रदान किया जा सकेगा, जिसमें साक्षात्कार और प्लेसमेंट की सुविधा के लिए कॉरपोरेट्स/पीएसयू और पूर्व सैनिकों को एक साथ लाया जाएगा। यह जॉब फेयर मुख्यालय मध्य कमान, भारतीय सेना के तत्वाधान में पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा फिक्की,सीआईआई और यूपीडीआईसी के साथ साझेदारी में सूर्या खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है।