साहित्य समाज मुंबई ने दी हास्य कवि हरिश शर्मा "यमदूत" को काव्यांजलि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्य समाज मुंबई के तत्वावधान में सोमवार दिनांक 19 फरवरी 2024 को गोरेगांव पूर्व स्थित लालबहादुर शास्त्री मैदान में मुंबई महानगर के साहित्य समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसने  संपूर्ण जीवन काव्य रचना व कवि सम्मेलनों के आयोजन संयोजन में व्यतित किया उनके श्रद्धांजलि सभा में महानगर के दिग्गज कवियों ने उनके परिवार जन सौरभ शर्मा,अरूणा शर्मा व प्रगती शर्मा की उपस्थिति में कविता पाठ कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार हौशिला प्रसाद अन्वेषी ने की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त हास्य कवि महेश दुबे व वागीश सारस्वत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शोक संदेश व काव्यपाठ करने वालों में अश्विनी उम्मीद,रमाकांत ओझा, कल्पेश यादव,मनु श्रीवास्तव,आर. के. सर,राम सिंह,सतीश शुक्ल रकीब, संगीता शुक्ला,रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे, वाचस्पति तिवारी,अजय शुक्ला बनारसी,नियति शुक्ला,बसंत आर्य, राजेश ऋतुपर्ण व दत्ता आदि रहे।संचालक राजेश "अल्हड़ असरदार" द्वारा हास्य कवि को ठहाकों की श्रद्धांजलि दिए जाने की अपील के बाद भी यमदूत के विछोह में उपस्थित सहित्यिक समाज द्वारा स्वयं को सम्भाले रखना दुभर सा लग रहा था। 

यमदूत के सुपुत्र सौरभ शर्मा ने यमदूत की प्रसिद्ध रचना नेताजी बनाम भैस पढ़कर उनकी स्मृति ताजा कर दी। सभी उपस्थित जनों ने स्वीकार किया कि यमदूत हमेशा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने वाले थे।आज के मंचिय कवियों से विलग शुद्ध कविताएँ पढ़ते थे। मंच को कवि और कवि को मंच दिलाने में हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। उनके जाने से साहित्यिक समाज में एक रिक्तता आ गई है, उक्त अवसर पर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा प्राप्त शोक संदेश पढ़कर सुनाया गया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें