प्रयागराज: 20 प्रशिक्षु आईपीएस ने जाना भीड़ प्रबंधन | #NayaSaveraNetwork
प्रयागराज। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे 20 आईपीएस गुरुवार को संगम पहुंचे। माघ मेला में भ्रमण कर पुलिस अफसरों से मिले और क्राउड मैनेजमेंट की जानकारी ली। डीआईजी माघ मेला डॉ.राजीव नारायण मिश्र ने उन्हें सुरक्षा और यातायात प्रबंधक के बारे में ब्रीफ किया।
पुलिस ने बताया कि झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य के 20 प्रशिक्षु आईपीएस ने माघ मेला के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व, श्रद्धालुओं व कल्पवासियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में भीड़ प्रबंधन के विषय में जानकारी ली। महिला अफसरों के साथ अन्य सभी 20 अफसरों ने माघ मेला की भौगोलिक स्थिति, यातायात व्यवस्था का अध्ययन किया। यह जाना कि माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं के उमड़े हुजूम को कैसे मैनेज किया जाता है।
आपातकालीन यातायात प्रबंधन क्या रहता है। कैसे सीटी बजाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाता है। विशेष परिस्थितियों में संगम समेत अन्य दूसरे घाटों, महत्वपूर्ण रास्तों, पांटून पुलों के साथ प्रवेश व निकास द्वार पर किए जाने वाली व्यवस्थाओं को समझा व सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की। डीआईजी माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने ट्रेनी अफसरों के सवालों का जवाब दिया। उन्हें बताया कि किस प्रकार मेला क्षेत्र में यूपी पुलिस के जवान लाखों की भीड़ को नियंत्रित कर सेवाभाव के साथ काम करते हैं।
![]() |
Advt. |