कार खाई में गिरने से एक की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश के रामपुर जिले में कुमारसैन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार खाई में जा गिरी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने साेमवार को बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे यह सड़क हादसा हुआ है। जब एक कार में एक ही गांव के चार लोग समारोह में शामिल होने जा रहे थे लेकिन कुमारसैन के पौंची नामक स्थान पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 60 वर्षीय सुंदर लाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य कार सवार घायल हुए हैं। घायलों की पहचान सौरभ (32), अनिल (47) और संतोष (50) के रुप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। यह सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
![]() |
Ad |