धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव का वार्षिक उत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरसा। हरियाणा के ऐलनाबाद स्थित श्री प्राचीन धाम बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से बाबा रामदेव का वार्षिक उत्सव प्राचीन धाम बाबा रामदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। रविवार सांयकालीन सत्र में बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्योति गौरीशंकर लढा ने प्रज्जवलित की। वहीं राजस्थान से आए कलाकारों राजू राजस्थानी,अजय राजस्थानी व सुरेश दास कामड़ ने अपनी मधुर वाणी से रातभर श्रद्धालुओं को रिझाए रखा। कलाकारों ने खम्मा-खम्मा ओ हारा रूणिचे, बाबा रामदेव जी थाने खम्मा घणी-घणी सहित अनेक भजन सुनाए, जिन पर रातभर श्रद्धालु झूमते रहे। 19 फरवरी की सुबह मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।