नया सवेरा नेटवर्क
चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने 2022 में दीपावली की पूर्व संध्या तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए कार बम विस्फोट मामले में शनिवार को राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर, चेन्नई, मदुरै, त्रिची और तिरुनेलवेली में लगभग 20 स्थानों पर कई टीमों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई। यह छापेमारी उन लोगों के परिसरों पर की गई, जिनके इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) या उसके समर्थकों से संबंध होने का संदेह है। अकेले कोयंबटूर शहर में 10 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें एक सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पदाधिकारी के पुत्र का आवास भी शामिल है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ