नया सवेरा नेटवर्क
आगरा। आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) से विवाद को लेकर चर्चा में आए बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ ) अनिरुद्ध सिंह चौहान को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन पर डीएम के साथ अभद्रता और हमला करने का आरोप है। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई। इस मामले में डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शनिवार को शासन के निर्देश पर सीडीओ प्रतिभा सिंह ने आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को कार्यमुक्त कर दिया। उनके स्थान पर अब संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को चार्ज दिया गया है। आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को ग्राम में विकास आयुक्त कार्यालय भेज दिया गया है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ