हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुये महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत दो फरवरी को क्षेत्र के बड़ापुरा निवासी मदन मोहन उर्फ टोनी पाटीदार (30) की शव बरामद किया था जिसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे।