आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन राजस्थान के डीजीपी बने| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजस्थान। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार रात इस बारे में आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार महानिदेशक व कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (पुलिस फोर्स प्रमुख) नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति दो साल के लिए या आगामी आदेश तक की गई है। दरअसल 29 दिसंबर को साहू को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था जब राज्य के तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। आदेश के अनुसार साहू को भारतीय पुलिस सेवा के अपेक्स स्केल (पे मैट्रिक्स में लेवल 17) पर पदोन्नत किया जाता है।