नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी को मनरेगा के काम को नही करने के लिये मंगलवार को प्रधानों ने कई अन्य आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रधानसंघ के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रधानों के आर्थिक व मानिसक शोषण के चलते मनरेगा तथा ऑडिट कार्य बन्द रहेगा। जब तक इसका निदान नही होगा। तब तक प्रधानसंघ मनरेगा के कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने बताया कि प्रधानसंघ का ज्ञापन मिला है। अधिकारियों से इस बारे में बताया जाएगा। उसके बाद स्थिति साफ होगी।
0 टिप्पणियाँ