नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंगलवार को वृद्धा आश्रम व जिला अस्पताल में स्व.अमरावती मिश्रा की पुण्यतिथि के मौके पर अमरावती ग्रुप द्वारा मरीजों को फल व कंबल वितरण का कार्य किया गया। गौरतलब है कि पूर्व सीओ स्व.अखिलानंद मिश्रा की पत्नी स्व.अमरावती मिश्रा की 22वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक सौरभ सिंह लल्लू द्वारा शोकसभा का आयोजन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर अमरावती ग्रुप के चेयरमैन रजनीकांत मिश्र उर्फ बबलू व रवि प्रकाश पांडेय ने बताया कि समाज की सेवा कराने का संकल्प हमारे परिजनों ने उठाया है इसका श्रेय हमारे स्व.माता पिता को जाता है आज उन्हीं के बताये रास्ते पर चलते हुए हम लोग समाज के सभी वर्गों को मदद करने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर निशांत सिंह, अखिलेश मिश्रा, विपिन सिंह, अमित सिंह, चंदन सिंह, ऋषि सिंह, लवकुश सिंह, हर्षित सिंह, रौनक सिंह, रौशन, विपिन शुक्ला, ऋषभ सिंह, हनि राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ