नया सवेरा नेटवर्क
जिले की समस्याओं के समाधान की उठाई मांग
गौराबादशाहपुर जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल द्वारा 2 फरवरी को दिए गए भाषण में जिले की समस्याओं का समाधान करने के लिए 13 बिंदुओं पर केंद्रित पत्र जफराबाद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने प्रमुख सचिव को लिखा है। उन बिंदुओं को भी अभिभाषण में शामिल करने की मांग की है। पत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल व मिर्जापुर मंडल में गन्ना मिल स्थापित करने। जिले में मक्का की खेती को बढ़ावा देने, प्राचीन इत्र व्यापार को बढ़ाने की मांग की गई है। साथ ही नगर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने, रेल मार्गों जफराबाद, जलालपुर, जगदीशपुर, कुत्तूपुर, डूंगरपुर, गुतवन में ओवरब्रिाज बनाए जाने के साथ ही शीतला माता धाम में कॉरिडोर बनाने व विकास प्राधिकरण का गठन करना भी शामिल है। इसके अलावा जिले में आवास विकास योजना लागू करने, बंद पड़ी डेरी उद्योग को पुन: चालू करने,विधानसभा क्षेत्र जफराबाद में विद्युत सब स्टेशन 33 केवी का पिलखीनी में निर्माण, विधानसभा क्षेत्र जफराबाद में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, जर्जर विकासखंड के भवन धर्मापुर के स्थान पर नए भवन निर्माण तथा पशु अस्पतालों के दशा सुधारने के संबंध में पत्र लिखा गया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि वह क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा विधानसभा में उठाते रहे हैं तथा अभिभाषण में उक्त मांगों को भी शामिल करने के लिए उन्होंने पत्र लिखा है और अभिभाषण में शामिल करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ