नया सवेरा नेटवर्क
स्नातक के 152 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्टफोन
मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेसारा केराकत में 152 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया और उन्हें तकनीकी शिक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने पर जोर दिया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह एवं कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने दीप प्रजवलन कर स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ किया। जिसमें उनके द्वारा 152 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन का जीवन में सकारात्मक प्रयोग करें और निश्चित ही आप आगे जाएंगे। महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि आज तकनीकी दुनिया में अपने को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करें और स्मार्टफोन आपकी संपूर्ण पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराती है, सरकार की मंशा है उसे सफल करें। प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुमन यादव ने अध्यक्षता किया और छात्रों को पठान-पाटन के सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। संचालन संरक्षक महेंद्र प्रताप यादव (पीसीएस) ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक आशीष यादव,डा गंगा प्रसाद तिवारी, डॉ अनिल दवे, डॉ गुलाब, डॉ रवि यादव, कांता यादव, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ