नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने गांव चलो अभियान के तहत घर-घर जाकर माधोपुर, करियांव,चौकीखुर्द, भिदूना, भटहर, किशुनदासपुर सहित अन्य गांवों में संपर्क एवं प्रयास किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मीरगंज महेश चौरसिया व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण एवं विग्रह प्राणप्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकर्ताओं ने गांव के सम्मानित लोगो को पत्रक एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान अभियान के सहसंयोजक कृष्णकांत दूबे, ललित मोहन तिवारी, संजय सिंह, अवधनारायण, पवन कुमार दुबे, उमाशंकर गौड़, महेश चौरसिया उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ