नया सवेरा नेटवर्क
डॉ.आलोक व आदित्य के नेतृत्व में मरीजों की हुई जांच
जौनपुर। दुर्गासिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के निदेशक डॉ.आलोक कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के राजबहादुर यादव पीजी कॉलेज में नि:शुल्क कैंसर परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में करीब दो सौ मरीजों की नि:शुल्क जांच कराने के बाद दवाईयां वितरित की गर्इं। कैंसर के मरीजों की जांच के लिए विशेष तौर पर डॉ.आदित्य यादव कैंसर सर्जन ने बताया कि कैंसर के मरीजों को विशेष निगरानी की जरूरत पड़ती है यदि समय से इलाज किया जाये तो वोह कैंसर को मात दे सकते हैं। निदेशक डॉ.आलोक यादव ने भी अन्य मरीजों की जांच की और उन्हें बीमारियों से बचने के टिप्स दिये। डॉ.आलोक यादव ने कहा कि आप का जीवन बहुमूल्य है और यदि अपनी दिनचर्या व खानपान ठीक से करते हैं तो आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा हॉस्पिटल समाज के सभी वर्गों क ी सेवा के लिए कार्य कर रहा है। ऐसी स्थिति में यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डॉ.रवि सिंह ने भी कई मरीजों का परीक्षण किया। साथ में आरपी सिंह, विवेक यादव, रतन यादव ने शिविर को सकुशल संपंन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ