जौनपुर: बाइक की डिग्गी से आभूषण लेकर उचक्का फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में शनिवार की रात सर्राफा व्यवसाई की बाइक की डिग्गी में रखे गए बैग के अंदर जेवरात को बड़े ही आसानी से निकाल कर उचक्के रफू चक्कर हो गए। जानकारी मिलने पर बाजार वासिययो में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि प्रतापगंज बाजार निवासी अमित सेठ की दुकान गुलजारगंज बाजार में है। वे अपनी दुकान बंद करके बाजार से कु छ सामान खरीदने लगे और बाइक को खड़ी कर दिये इतने में किसी ने उनके वाहन की डिग्गी खोलकर आभूषण से भरा बैग पार कर दिया। यह कारनामा बगल में स्थित एक दुकानदार देख रहा था पहले तो उसके यह समझ में आया कि उक्त स्वर्णकार का कोई अपना ही होगा जो इतनी आसानी से डिग्गी खोल रहा है वह इसकी जानकारी तत्काल स्वर्णकार को दी और बताया कि कोई लड़का आपकी डिग्गी खोलकर बैग निकाल कर लेकर चला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी यह जानकारी स्वर्णकार को मिलते ही उसके होश उड़ गए डिग्गी में रखा उसका बैग गायब था उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पीडि़त स्वर्ण व्यवसाई के मुताबिक बैग में लगभग 3:30 लाख का जेवरात था।