जौनपुर: जिक्र ए नबी से रातभर गुलज़ार हुई महफ़लि ए मेराजुन्नबी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जिक्र ए नबी से रातभर गुलज़ार हुई महफ़लि ए मेराजुन्नबी  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ऑल यूपी तरही नातिया मुक़ाबले में अंजुमनों ने बांधा समां

जौनपुर। नगर के मोहल्ला आलम खां स्थित अहाता नवाब यूसुफ में शनिवार की रात को जश्न ए मेराजुन्नबी व ऑल यूपी तरही नातिया मुक़ाबला का आयोजन मरहूम हाजी अफ़ज़ाल अहमद पूर्व विधायक की याद में अंजुमन रज़ा ए मुस्तफ़ा के तत्वावधान में किया गया। जिसमें कुल 21अंजुमनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सरपरसी मौलाना मोहियुद्दीन अहमद हेशाम जाफ़री ने किया जबकि अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ सरफराज़ खान प्रतिनिधि चेयरमैन नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहे। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना अब्दुल क़ुददूस ने मेराज शरीफ़ का वाकिया बयान करते हुए कहा कि वही रात है जब नबी ए पाक दीदार ए खुदावन्दी से सरफ़राज़ हुए रात भर नारा ए तकबीर की सदा गूंजती रही शायरों ने नबी की शान में बेहतरीन कलाम पेश किया। मौलाना शरीफुल हक़ ने अपनी दुआओं से नवाज़ा। उसके बाद ऑल यूपी तरही नातिया तक़ाबला का सिलसिला आरंभ हुआ जिसके लिये शायर अकरम जौनपुरी ने '.खुदा से अशर््ा ए बरीं पे मिलने .खुदा के महबूब जा रहे है' मिसरा ए तरह दिया था जिसपर सभी अंजुमनों ने अपना अपना कलाम पेश किया। संचालन अकरम जलालपुरी ने किया। अंत में राहिल खान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। डॉ हसीन बबलू,जफ़र खान शेरू,हाजी मोईनुद्दीन,ताबिश छोटू,मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना राजा ने अंजुमन रज़ा ए मुस्तफ़ा का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर मोहम्मद फहद,मोहम्मद तालिब,मोहम्मद फ़ैज़ी,मोहम्मद अबुज़र,गुलाम मोहियुद्दीन,मोहम्मद कफील,हाफ़जि़ साद,समीर वाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ