जहां हुआ था बवाल वहां भी मनाई गई संत रविदास की जयंती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय। नगर के सरवरपुर वार्ड में जिस स्थान पर संत रविदास की मूर्ति रखने को लेकर विवाद हुआ उसी स्थान पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। बुधवार की रात्रि संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति रखने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पथराव किए जाने पर पुलिस ने अगले दिन 26 नामजद समेत 50 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों का चालान किया था। गिरफ्तारी की डर से अधिकांश लोगों ने घर छोड़ दिया। इस बीच पूर्व की भांति संत रविदास की जयंती मनाने के लिए पुलिस प्रशासन की अनुमति पर लोगों ने पारंपरिक तरीके से संत रविदास की जयंती उसी स्थल पर मनाया। संचालन अभिषेक कुमार बंटी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार आनंद उर्फ सोनू, राजेश गौतम, चंद्रशेखर गौतम, रामअवध गौतम, अर्जुन गौतम, इरफान अहमद, रंजीत गौतम, अश्वनी गौतम, राम लोचन गौतम, शिव कुमार गौतम, राधेश्याम गौतम मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |