शाहगंज के प्रसूता की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज। भादी गांव स्थित आजमगढ़ की सीमा से सटे एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा मच गया। परिवार के लोगों ने चिकित्सक और कर्मचारियों पर लापरवाही करने और देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव निवासी इंदल यादव पुत्र राम मूरत की पत्नी रेनू यादव (26) गर्भवती हुई तो उक्त अस्पताल से बराबर उसकी जांच और चिकित्सक के मार्गदर्शन में दवा चल रही थी। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत और बिगड़ने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला ने दम तोड़ दिया। परिवार को मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।

कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में डटे रहे परिजन

मृतका के पति इंदल यादव का आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद महीनों से चल रहे उपचार में जांच और दवा के पर्चे चिकित्सक द्वारा नहीं दिए गए। उपचार से पूर्व दवा और लगाए गए इंजेक्शन की जानकारी मांगने पर चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा तत्काल लाश लेकर चले जाने का दबाव बनाया गया। महीनेभर से चल रहे उपचार की फाइल मांगने पर धमकी दी गई। चिकित्सक और कर्मियों की हरकत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में डटे रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें