नया सवेरा नेटवर्क
समस्याओं के निराकरण बीएसए ने का दिया आश्वासन
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमित सिंह एवं जिला मंत्री सतीश पाठक के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांग शिक्षकों के वाहन भत्ते का पुनरीक्षण का शासनादेश काफी पहले आ जाने के बाद भी जनपद में दिव्यांग शिक्षकों का वाहन भत्ते का पुनरीक्षण नहीं किया गया। दिव्यांग शिक्षकों को इस लाभ से लाभान्वित किया जाए। वर्तमान में महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल अवकाश सीसीएल देय के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीकृत न किए जाने के प्रकरण को भी गंभीरता से अवगत कराया। पारस्परिक स्थानांतरण में एआरपी के म्यूचुअल ट्रांसफर में आ रही समस्या को भी अवगत कराते हुए आवेदन करने वाले व स्थानांतरण सूची में आने वाले एआरपी को उनके विद्यालय से कार्यमुक्त कर नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण का आदेश किया जाए।
बीएसए ने निस्तारण के लिए किया निर्देशित
बीएसए ने शिक्षक समस्याओं को त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित पटल के सहायक को इसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रचार मंत्री मनोज सिंह, शाहगंज के ब्लॉक अध्यक्ष शाहगंज सजल सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामयश विश्वकर्मा इत्यादि शिक्षक शामिल रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ