रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज के लिए 3 दिन में बनाओ डीपीआर : डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार देर सायं मीटिंग हाल में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाने के संबंध में बैठक की गई। बैठक में रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाने के संबंध में वार्ता की गई, जिससे शहर में हो रहे जाम से मुक्ति मिलें। पीडीएनएचआई एसपी पाठक द्वारा बताया गया कि जगदीशपुर, जफराबाद, नईगंज क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज पास हो गया है। जल्द से जल्द काम शुरू हो जायेगा, जिससे शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। कुत्तुपुर व हौज में भी रेलवे क्रासिंग है, हमेशा बंद रहता है। अभी क्रासिंग पास नहीं हुआ है, जिसके कारण सड़क पर जाम लग जाता है। जाम से मुक्ति दिलाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रांतीय खंड जौनपुर को डीपीआर तीन दिवस में बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में पीडी एनएचआई आजमगढ़, अधिशासी अभियंता एनएचआई प्रयागराज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड जौनपुर आदि उपस्थित रहें।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |