मिशन समर्थ : आवश्यकतानुसार कुशल डॉक्टर करेंगे दिव्यांग बच्चों की सर्जरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। रेडक्रॉस की जनपदीय समीक्षा करते हुए डीएम ने गरीबों की मदद करने में रेडक्रॉस की अग्रणी भूमिका की सराहना की। रेडक्रॉस जिला शाखा के सहयोग से अत्यंत निर्धन बच्चों के दिल में छेद की सर्जरी, गूगे बहरे बच्चों की सर्जरी, मोतियाबिंद आदि कराये कार्यों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता दूर कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से अभिनव प्रयास करते हुए मिशन समर्थ का आगाज किया। डीएम ने बताया कि मिशन समर्थ के तहत जनपद में 4 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर, कुशल डॉक्टर से जांच कराकर आवश्यकतानुसार सर्जरी कराकर उनकी दिव्यांगता को दूर किया जाएगा।
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह को निर्देशित किया कि 4 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी स्क्रीनिंग कराकर बच्चों का अगले 3 से 4 महीने के अंदर ऑपरेशन कराया जाया सके। उन्होंने जनपद के व्यवसायियों, अधिकारियों, नागरिकों और अन्य सम्मानितजनों से अपील किया है कि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ऐसे गरीब परिवारों को सम्बल प्रदान करें, डीएम ने कहा कि वे स्वयं भी हरसंभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर डीडीओ साई तेजा सीलम, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. राजीव कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, रेडक्रॉस के सचिव डा. मनोज वत्स, इंद्रभान सिंह इन्दू, अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय, शशिकांत सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. सुभाष राय, रवि सिंह, विद्याधर राय विद्यार्थी, जनार्दन सिंह, राजकुमार बिंद, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |