नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उडली स्थित एक किराना की दुकान में चौरो ने दुकान के छत को तोड़कर गुरूवार की रात हजारों रूपए का सामान गायब कर दिया। पीडि़त ने थाने पर तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। उडली गांव निवासी उमाशंकर सिंह अपने घर से थोड़ी दूर पर किराना की दुकान कर रखी है रोज की तरह बृहस्पतिवार जब वह दुकान का ताला बंद करके घर को चले गए तो कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान के छत को तोड़कर दुकान में रखा सामान समेट ले गए। सुबह जब दुकान को खोलने के लिए उमाशंकर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला खुला पड़ा था अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे और दुकान में रखें कई सामान गायब थे। आसपास के लोगों से जब उन्होंने पूछा तो कुछ पता न लग सका इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ