जौनपुर: पुलिस ने चार चोर को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत सीओ गौरव शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव उप निरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल उप निरीक्षक मोहन प्रसाद मय हमराह कर्मचारियों के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में दरवेशपुर गांव के अण्डरपास हाईवे पुलिया के नीचे पहुंचे तो चार व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे पुलिस को देखते हुए बाइक से भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने चारों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मिथिलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधोरा वाराणसी बताया उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद किया तथा दूसरे ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र प्रकाश नोना ग्राम खेवसीपुर थाना जलालपुर बताया उसके पास से एक चाकू दो मोबाइल बरामद हुआ तीसरे ने अपना नाम इकबाल हसन पुत्र मोहम्मद शरीफ ग्राम फत्तेपुर खौदा थाना सिंधोरा वाराणसी बताया उसके पास से एक लोहे की राड एक पिलास एक टॉर्च एक मोबाइल दो बाइक तथा चौथे ने अपना नाम शिवा पुत्र शमशेर नोना निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्शा बताया उसके पास एक चाकू एवं एक मोबाइल बरामद कर पुलिस ने संम्बन्धित धाराओं मे कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |