जौनपुर: शांति समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना के प्रांगण में अफवाहों के माहौल को देखते हुए थाना अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमें जफराबाद थाना क्षेत्र के तमाम हल्के के लोग आए और थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें अगर कोई अफ़वाह उड़ाता है तो उसे हमें बताएं हम उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे और जितने लोग आए हुए हैं आप सभी समाज के जागरूक व जिम्मेदार व्यक्ति हैं और मैं चाहता हूं कि आप लोग हमे सहयोग प्रदान करें जिससे किसी भी प्रकार का क्राइम होने से पहले ही उसे रोका जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी डॉक्टर सरफराज खान, नगर पंचायत काजगांव के अध्यक्ष फिरोज खान, आफताब आलम, अबुशाद खान, शाह नेयाज़ अहमद, प्रेमचंद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।