नया सवेरा नेटवर्क
चौपाल में शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत
सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के इब्रााहिमाबाद गांव में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाने के साथ शौचालय व आवास सम्बन्धी समस्याएं रखी जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने निस्तारण का आ·ाासन दिया। उक्त गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बीडीओ सर्वेशमोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान किसानसम्मान योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।उक्त गांव के परशुराम यादव,सुनीता यादव,किरण यादव प्रमिला देवी आदि ने गांव के कोटेदार पर राशन कम तौलने का आरोप लगाया साथ ही आवास व शौचालय सम्बन्धी समस्याएं रखी। उपस्थित अधिकारियों ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आ·ाासन दिया गया। चौपाल में बीईओ आनन्द सिंह,एडीओ पंचायत विवेकानन्द यादव,एडीओ कोऑपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह, सचिव विनय शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ