जौनपुर: नवागत बीडीओ ने योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। नवागत खंड विकास अधिकारी डोभी अस्मिता सेन ने एडीओ, जेई, प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों व कार्यालय कर्मियों संग समीक्षा बैठक कर शासन के प्राथमिकता वाली योजनाओं की विस्तारसे जानकारी लेने के पश्चात शासन व जिलाधिकारी की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए इसे समय से पूरा करने व क्रियान्वयन में विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। बीडीओ ने सामुदायिक शौचालय का समय से खुलना,गोशाला में समुचित व्यवस्था,आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, मॉडल शॉप,समूह शेड निर्माण,अमृत सरोवर, आयुष्मान कार्ड बनाने,पंचायत भवन निर्माण,सचिवालय का संचालन,कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया। उन्होंने जेई व तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया कि कार्यों का प्राक्कलन व एमबी मानक व नियमानुसार हो। विकास कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण पूरा करे। बैठक में एडीओ धनंजय सिंह,अशोक सिंह, अजीत कुमार, अनिल सिंह, जेई मिथिलेश कुमार,जेई एमआई धनपत नारायण,लेखाकार लालजी,आशीष सिंह, सचिव दीपक कुमार, किशन,सुनित,सुशील प्रधान रमेश यादव,वीरेंद्र पांडेय,विनय सिंह, तहसीलदार सिंह, लछमन राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ