नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर साई सत्कार होटल के सामने जिला मुख्यालय से जलालपुर की तरफ जा रही महिला अपने पति के साथ बाइक से गिर गई जिस पर ट्रक चढ़ गया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला जलालपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जिसका नाम लक्ष्मी देवी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को लगते ही मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह पहुंचकर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी पत्नी राघवेंद्र प्रताप निवासी गोकुल डोली थाना जलालपुर जिला मुख्यालय से जलालपुर की तरफ जा रही थी, जैसे ही वह जगदीशपुर स्थित साईं सत्कार होटल के पास पहुंची की महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गाड़ी से नीचे गिर गई और हौज की तरफ से आ रही ट्रक संख्या यूपी 63 टी 6167 की चपेट में आ गर्इं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ