नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का जिलाधिकारी को सौंपते हुये रायबरेली में पत्रकार के साथ हुये अभद्रता की निंदा की और न्याय की मांग भी किया। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रायबरेली में पत्रकार शिव प्रसाद यादव द्वारा पूछे गये एक सवाल से तिलमिला गये। उन्होंने पत्रकार से उसकी जाति पूछते हुये कहा कि तुम एससी हो या ओबीसी। तुम्हारी जाति क्या है, तुम्हारे चैनल का मालिक कौन है? राहुल गांधी के उग्र तेवर को देखते हुये उपस्थित कांग्रेसजनों ने पत्रकार को पीट दिया, जिससे वह घायल हो गया। दिये गये ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पत्रकार के साथ न्याय किया जाय जिससे आत्मसम्मान के साथ निर्भय होकर पत्रकार कार्य कर सके। इस अवसर पर संजय अस्थाना, देवेन्द्र खरे, अजीत गिरि, हसनैन कमर दीपू, शशिराज सिन्हा, सुशील स्वामी, जुबेर अहमद, विरेन्द्र पाण्डेय, संजय चौरसिया, अजीत बादल, वीरेंद्र सिंह, रोहित चौबे, अंकित मिश्र, आमिर, उस्मान सैफी, मनीष श्रीवास्तव, तामीर हसन, सुधाकर शुक्ला सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ