मुख्य बाजारों से बदले जर्जर तार, बनाएं जर्जर पोल की सूची : डीएम जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, सड़क निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग खराब थी, उसकी समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में एक्सएलपी केबल लगाने तथा जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी जगहें चिन्हित करें जहां जर्जर पोल है और उसको बदलने की आवश्यकता है।
- लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें अधिकारी
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं, ग्रेडिंग सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई रखें, जनहितकारी योजनाओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पात्रों एवं वंचितों का चयनकर योजनाओं का लाभ दिलाएं। बैठक में सीडीओ साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीके यादव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।