शाहगंज : जल्द ही पत्रकार रविशंकर का परिवार अपनी छत के नीचे रहेगा : विजय सिंह विद्यार्थी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी गुरुवार दोपहर पत्रकार रविशंकर वर्मा के आवास पर पहुंच परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। किराए के मकान में रह परिवार को आवासीय पट्टा दिलाने का वादा करते हुए भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। घर पहुंचे भाजपा नेता ने दिवंगत पत्रकार के मासूम बच्चों से मिलकर भावुक हो गए। स्व. रविशंकर की बड़ी बहन ऊषा कुमारी से परिवार के विषय में जानकारी ली। उन्होंने वादा किया कि बहुत जल्द परिवार किराए के मकान को छोड़कर अपनी छत के नीचे रहेगा। समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार को दिलाया जाएगा। 9 साल के बेटे जतिन और बेटियों नीतिका व शैलजा को उनकी पढ़ाई में मदद का आश्वासन दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News