नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूमशाहअढ़न निवासी सैयद हसन अब्बास नकवी पुत्र सैयद गुलाम अब्बास नकवी ने थाने में तहरीर दिया कि गुरूवार को वे कचहरी रोड स्थित स्टेट बैंक से दोपहर साढ़े बारह बजे अपनी पेंशन का पचास हजार रूपये निकालकर वापस घर जा रहे थे कि घर के पास इमामबाड़ा कल्लू मरहूम के आगे एक बाइक पर सवार हेलमेट लगाये एक युवक उनसे पैसा छीनकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब वोह बैंक से पैसा निकालकर ऑटो रिक्शा से घर वापस लौट रहे थे तो उनके साथ एक अन्य युवक भी बैठा था। उसके इशारा करने पर ही बाइक सवार युवक ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें कोई खास सफलता हाथ नहीं फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ