नया सवेरा नेटवर्क
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन
करंजाकला जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय में 5 लाख की लागत से स्वचालित मौसम केंद्र का निर्माण किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा बृहस्पतिवार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू किया गया। सिद्दीकपुर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने स्वचालित मौसम केंद्र का भूमि पूजन करते हुए कहा कि इस केंद्र के बन जाने से क्षेत्रवासियों को मौसम की सटीक जानकारी सही समय पर मिल सकेगी। खण्ड विकास अधिकारी रामदुलार ने बताया की स्वचालित मौसम केंद्र बहुत ही उपयोगी यंत्र इससे प्राकृतिक आपदा व मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी लोगो के मोबाइल फोन पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा,यह यंत्र 20 किलोमीटर के दायरे मे मौजूद लोगो को एलर्ट मैसेज देगा। इस दौरान सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी नवनीत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव,एडिओ एजी मुकेश कन्नौजिया, उमाशंकर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Advt. |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ