- स्काउट गाइड का उद्देश्य जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान का निर्माण करना : प्रो. रीता सिंह
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस को मुख्य वक्ता रूप में संबोधन करते हुए टी.डी. कॉलेज की मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर रीता सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स का उद्देश्य जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर जीवन का निर्माण करना है। वर्तमान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं का आयोजन प्रत्येक महाविद्यालय में समय-समय पर और निश्चित रूप से होना चाहिए। रोवर्स रेंजर्स की संयोजक प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण द्वारा हमें सीख मिलती है कि अच्छाइयों के प्रति हमारी गहरी निष्ठा हो। विचार और आचरण से भी नेक बनना अपना उद्देश्य हो ।
डॉ गीता सिंह ने कहा कि भले ही इसमें हमें तात्कालीक असफलता मिले लेकिन हमें सत्य और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहना है। डॉ माया सिंह ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि समस्त छात्र अपने अंदर रोवर रेंजर्स भावना का समावेश करें और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहैं डॉ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आज के छात्र कल के योग नागरिक हैं इसीलिए आवश्यकता है कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते रहना चाहिए। डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह आवश्यक है कि हम अपने दिन प्रतिदिन के व्यवहार में पर्यावरण समाज जागरूकता और एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को करते रहे।
रोवर्स रेंजर्स के पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को गांठें बंधन, व्याख्यान, पोस्टर, निबंध, मार्च पास्ट आदि गतिविधियों को सिखाया गया। प्रशिक्षण शिविर को संपन्न कराने में प्रशिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, अम्बुज सिंह, ज्ञान चंद चौहान, अजय चौहान, नितेश प्रजापति, निसार अहमद, कीर्ति खुशबू मौर्या आदि ने विभिन्न कौशलों की जानकारी प्रदान किया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ