नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अंधेरी के मेयर हाल में फिल्मी आर्थिक, सामाजिक जगत की मशहूर हस्तियों के बीच हिंदुस्तान गौरव रत्न सम्मान 2024 का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार रीतेश पाठक की अगुवाई में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर रंजीत, विशिष्ट अतिथि म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और सम्मानित अतिथि फिल्म अभिनेता रमेश गोयल और बिजनेसमैन रमेश चौधरी रहे। अन्य अतिथियों में एक्ट्रेस जीनी जाज और रागिनी चौरसिया की मौजूदगी रही। हिंदुस्तान गौरव रत्न अवॉर्ड के आयोजक रीतेश पाठक के दूसरे अवार्ड शो की तारीफ करते हुए एक्टर रंजीत ने कहा कि इतने बड़े अवॉर्ड शो जो हुआ है, वह रीतेश पाठक के मेहनत का फल है, और आगे चलकर यह कार्यक्रम और बड़े स्तर पर आयोजित होगा, तथा रीतेश पाठक का यह दूसरा अवॉर्ड शो सफल रहा। वे आगे भी इस तरह के अवॉर्ड शो करते रहें। हिंदुस्तान गौरव रत्न
अवॉर्ड 2024 का इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के लिए बेस्ट बिजनेसमैन अवॉर्ड पुणे के सूर्या इलेक्ट्रॉनिक के चेयरमैन रमेश चौधरी को एक्टर रंजीत के हाथों दिया गया। इसके साथ-साथ रंजीत के हाथों से इंश्योरेंस किंग का अवॉर्ड नाइस इंश्योरेंस के चेयरमैन गणपत डागलिया और बेस्ट इंगेस्ट इंश्योरेंस सुपर स्टार का
अवॉर्ड नाइस इंश्योरेंस के सीईओ चिराग डागलिया को बेस्ट सीए दिलीप नाबेडा, बेस्ट लाॅयर वी के दुबे, बेस्ट ज्वेलर्स स्टील श्याम सिंघवी, जैन समाज की बेस्ट संस्था अणुव्रत समिति मुंबई के प्रेसिडेंट रोशन मेहता और मेवाड़ संघ मुंबई के सुरेश सिंघवी को मिला, तो वहीं नरेश लोढ़ा को एमएनएम आइकाॅन रत्न बेस्ट जैन सोशल वर्कर मारुति ज्वेलर्स राजेश सुराणा, शिरीन फरीद, बेस्ट क्लासिकल परफॉर्मर बेस्ट एक्टर बेस्ट एक्टर अमिया अमित कश्यप, सोशल वर्कर विशाल भगत, दिग्विजय सिंह क्रिकेट कोच, डाॅ पूजा अल्लापुरिया, बाल साहित्यकार पप्पू सिंह बेस्ट सोशल वर्कर, अवनीश सिंह यूथ आइकॉन सोशल वर्कर, सत्यम आनंद बेस्ट गजल सिंगर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के आयोजक रीतेश पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवॉर्ड विजेताओं को बधाई देते हुए सभी का आयोजन की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ