खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बिधायक रमेश सिंह के अनुज व सोनपत्ती देवी मेडिकल ट्रस्ट के डायरेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें साढ़े छह सौ जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत और परम धर्म है। हमारा धर्म शास्त्र भी कहता है कि प्रत्येक जीवों में परमात्मा का वास होता है। गरीबों, लाचारों की सेवा से भगवान भी प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर डबल इंजन की सरकार गरीबों, दलितों,पिछड़ों,दिव्यांगो को सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
जिसका परिणाम भी गांव से लेकर शहर तक दिखने लगा है। मूलभूत सुविधाओं के अलावा बिजली,पानी, सड़क,चिकित्सा,शिक्षा और सुरक्षा के बल पर समाज के सबसे निचले पायदान पर रह रहा परिवार भी तरक्की कर निरंतर ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है। जो एक बार फिर से भारत को विश्व गुरु बनने की तरफ ले जा रहा है। इस मौके पर बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल,अजय सिंह राजू, शशांक तिवारी, रविकांत विश्वकर्मा,अंबरीश निषाद, अभिषेक सिंह, संजय यादव,कमला प्रसाद सोनकर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ