जौनपुर: व्यापारी गोलीकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने पहले ही कर लिया था गिरफ्तार
खुटहन जौनपुर। पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में गुरु वार की देर शाम हार्डवेयर दुकान संचालक लालबहादुर सोनी को पाइप व पैसों के लेनेदेन के मामले में बदमाशें द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में दो आरोपियों मनीष तिवारी उर्फ छोटू तिवारी व शिवमोदी को गिरफ्तार करने का स्थानीय पुलिस ने दावा किया है। इस मामले की विवेचना के दौरान दो अन्य बदमाशों का नाम सामने आया जिनपर पुलिस द्वारा पच्चीस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था और इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार घेराबंदी चल रही थी। शनिवार को थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह व एसओ खेतासराय त्रिवेणी सिंह खुटहन चौराहे के पास मुखबिर के जरिए रणनीति बना रहे थे तभी सूचना मिली कि तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर दिखाई दिये। जिसपर पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वे पट्टीनरेंद्रपुर की ओर भागने लगे। वायरलेस पर सूचना मिलते ही सपरतहां थाने की पुलिस भी उस ओर निकल पड़ी, पुलिस से अपने को घिरता देख मोटर साइकिल चला रहा युवक हड़बड़ाकर गिर गया। पुलिस के अनुसार उसमे से एक युवक ने पुलिस पर फॉयर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फ ॉयरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। जबकि तीसरा फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों केा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उनके पास से दो देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |