नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह के बड़े भाई वीरेन्द्र बहादुर सिंह (70 वर्ष) का शनिवार की सुबह आठ बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका पार्थिव शरीर वाराणसी जिले के चौबेपुर ब्लॉक के खरदहा गांव में लाया गया। जहां से उनकी शव यात्रा अंतिम संस्कार हेतु काशी के मणिकर्णिका का घाट पहुंची। जहां उनके बड़े पुत्र अजय कुमार सिंह ने उनको मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। निधन की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकारों, स्वंयसेवी संस्था व राजनीतिक दलों के नेतागणों ने अपनी शोकसंवेदना प्रकट करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो कार्यालय में हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर सुहैल असगर खान, अजय शुक्ला, राजन मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, राजन, सैयद फैजान आब्दी, आमिर अब्बास, विनोद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ