जौनपुर: बनावटी दुनिया से सत्संग ही दिला सकती है मुक्ति :रतन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। बनावटी दुनिया से सत्संग ही मुक्ति दिलवा सकती है। मनुष्य को भगवान के भक्ति मे अपने जीवन को समर्पित कर देना चाहिए। यह बातें सिरकोनी ब्लॉक के बिशुनपुर गांव में सपा नेता रत्नाकर चौबे के आवास पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए सन्त रतन वशिष्ठ महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि सत्य ही भगवान हैं।सत्य की ताकत से मनुष्य जीवन भर सुखमय जीवन जी सकता है। भागवत का एक एक शब्द प्रभु के मुख से निकले शब्द हैं। श्रीमद भागवत के श्रवण मात्र से दैहिक दैविक भौतिक तीनो तापों से मुक्ति मिल जाती है। यह सभी कष्टों को नष्ट करने वाली है। इसके पूर्व श्री महाराज का रत्नाकर चौबे,प्रभाकर चौबे,मोतीलाल चौबे,अतुल दुबे,राजेश कुमार पांडेय आदि ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। यह कार्यक्रम राधेश्याम चौबे के पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर चंद्रभान चौबे,शीतला प्रसाद चौबे,राजेश उपाध्याय सहित अन्य श्रोता मौजूद रहे।