नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। एसकेवी शिक्षण संस्थान रग्घुपुर बेहड़ा में डीजी शक्ति योजना के तहत सोमवार को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कुल 94 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। समाजसेवी व व्यवसायी दिलीप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है। आधुनिकीकरण समय की मांग है। युवाओं को तकनीक से जोड़ना शासन का उद्देश्य है। इससे रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। संस्था के प्रबंधक डॉ इंद्रपाल सिंह ने कहा कि शासन की योजना का लाभ लाभार्थी को मिलना चाहिए। स्मार्ट फोन वितरण प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे छात्रों को परीक्षा की लिए तैयारी में मदद मिलती है। कहा कि बीते कुछ समय में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। इसका बड़ा कारण युवाओं को तकनीक से जोड़ना है। प्राचार्य डॉ विमल कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान प्रशांत पांडेय, धर्मपाल सिंह,जयंती लाल पटेल, चन्दपाल सिंह, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ