नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी ब्लॉक के बीआरसी पर दिव्यांगों का 10 दिवासी संकेती समावेशी प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांग समावेशी प्रशिक्षण के दौरान होने वाले टिप्स दिए। दिव्यांग समावेशी प्रशिक्षण के दौरान बीच-बीच में खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर ट्रेनर संदर्भ दाता विक्रांत सिंह को विभिन्न प्रकार के नवाचारों से अवगत कराया तथा 50 विद्यालय से आए हुए नोडल शिक्षकों से अपील किया कि दिव्यांग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जब वह विद्यालय जाए तो इस प्रशिक्षण का सत्य प्रतिशत प्रयोग करें। बच्चों के साथ समागम अवश्य करें। इसी क्रम में विशेष शिक्षक प्रमोद दुबे तथा विशेष शिक्षक राम मनोहर भारती ने अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। अंत में संदर्भ दाता मास्टर ट्रेनर विक्रांत सिंह द्वारा राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ