नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के जौनपुर मार्ग स्थित एराकियाना चौराहे के समीप गुरु वार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए शव व ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव निवासी हरिओम मिश्रा (35) पुत्र राजेंद्र गुरु वार की दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक से शाहगंज आ रहा था। एराकियाना चौराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे हरिओम की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। शव व ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन कोतवाली पहुंचे। परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ