नया सवेरा नेटवर्क
मडि़याहूं जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के आजाद चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर नंबर 2 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम गोविंद पांडे एवं पूर्व प्रधानाचार्य राम आधार पांडे की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरु ण कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों में अपने गौरवशाली इतिहास की अज्ञानता चिंता का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण के इस काल में देश की संस्कृति और मूल्यों को जानना परम आवश्यक है। सुरेश कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षा हो या राजनीतिक सभी क्षेत्रों में हम अपने जननायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं ।चंद्रभूषण पांडे द्वारा छात्रों को अपने संस्कार एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में अवगत कराया, जिसे वह अपने जीवन में अनुसरण कर सके। इस अवसर पर प्रबंध समिति द्वारा निर्धन एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार दुबे प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज रामनगर विधमौवा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरु षों के पहले चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडे, संजीव दुबे, बृजमोहन श्रीवास्तव ,विवेक तिवारी ,राजेश दुबे, राकेश कुमार पांडे ,रामलाल दुबे एडवोकेट सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन उमेश पाठक ने किया।
0 टिप्पणियाँ