जौनपुर: सीसीटीवी के सहारे लुटेरों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्वर्ण व्यवसायी के आवास पर लूट के प्रकरण की जांच शुरू
शाहगंज जौनपुर। नगर के पुराना चौक मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी महेंद्र सेठ के आवास में उनकी पत्नी अंशु को बंधक बनाकर लूट के प्रकरण में पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले के शीघ्र खुलासे की बात कही। पुलिस टीम आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मोबाइल बीटीएस टावर के माध्यम से लुटेरे तक पहुंचाने की कवायद कर रही है। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी महेंद्र सेठ के आवास पर बुधवार की रात करीब 8 बजे तेरहवीं का कार्ड देने का बहाना बनाकर घर में घुसे चार की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर आतंकित कर उनकी पत्नी अंशु की पिटाई करते हुए हाथ पैर बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। महिला को चाकू और असलहा से आतंकित करके अलमारी में रखा आभूषण व नगदी लेकर निकल गए। पीडि़त ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि लगभग 13 लाख रु पए का आभूषण व ढाई लाख रु पये नगदी की लूट हुई है। पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई। घटना की रात एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचे और आवश्यक पूछताछ के बाद मातहत पुलिस अधिकारियों से जांच के संबंध में जानकारी ली। आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई है। जो विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर अपराधियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद सीओ सदर, सीओ बदलापुर, सीओ मछलीशहर, सराय ख्वाजा, खेतासराय थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्राांच, स्वाट टीम मौके पर पहुंची रही। फरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर बदमाशों के छूटे मफलर और गमछे को कब्जे में लेते हुए अलमारी आदि से सैंपल लिया। गुरु वार को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कवायद कर रही है। इसके साथ ही मोबाइल बीटीएस टावर के सहारे घटना के समय सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की डिटेल निकाल कर बदमाशों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।
![]() |
Advt. |