नया सवेरा नेटवर्क
- बैंक अफसरों ने ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएम ने शाखा का अवलोकन भी किया। इसके बाद यहां तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की और यहां से जुड़ी जानकारी भी ली। बैंक द्वारा प्रदेश भर में ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। सीएम ने ललितेश यादव को 15 लाख का चेक प्रदान किया। बैंक के अधिकारियों ने सीएम योगी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ