नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। वरिष्ठ साहित्यकार अनिल रिसाल सिंह को जलज यादव स्मृति सम्मान दिया जाएगा। युवा छाया चित्रकार जलज यादव की 34 वीं जयंती पर यह सम्मान गुरुवार को वास्तुकला एवं योजना संकाय में गुरुवार को होगा। समारोह की जानकारी देते हुए भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. वंदना सहगल (अधिष्ठाता, वास्तुकला एवं योजना संकाय) होंगी।
0 टिप्पणियाँ