सेंट गेरोसा स्कूल मामले में कर्नाटक सरकार ने किया जांच अधिकारी नियुक्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कर्नाटक। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और कलबुर्गी में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आकाश को सेंट गेरोसा स्कूल में हुई घटना की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेंट गेरोसा स्कूल की एक शिक्षिका पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अधिकारी घटना के साथ-साथ उसके बाद के घटनाक्रम की गहन जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। राव ने स्कूल में हुई घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि जांच से आरोपों और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों की सच्चाई सामने आ जाएगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |