ओवरटेक करते हुए टकराई ट्रक से कार, दो की मौत, चार घायल| #NayaSaveraNetwork
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक के पीछे घुस गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई ,चार लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि रविवार सुबह जिला सीतापुर थाना मोहम्मदबाद मोहल्ला मीरा नगर निवासी प्रदीप कुमार (55) , रेखा रानी (35) ,देवेंद्र कुमार (67), राजेश्वरी और अदिति (04) और आलोक (28) ड्राइवर सीतापुर से हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र बरेली में बिथरी पुल और नवदिया झादा के बीच में ट्रक को ओवरटेक करते समय कार ट्रक के पीछे से घुस गई, जिसमें घटनास्थल पर प्रदीप कुमार (55) और रेखा रानी (35) मौत हो गई। देवेंद्र, अदिति, राजेश्वरी, ड्राइवर आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए।
![]() |
Advt. |